Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। वॉटर वुमन शिप्रा पाठक की गोमती पद यात्रा में पहुंचे कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख।

    • शिप्रा पाठक के पर्यावरण और जल संरक्षण अभियान में जुटे सैकड़ों स्वयं सेवी 

    शाहजहांपुर। पुवायां वॉटर वुमन शिप्रा पाठक की 960 किलोमीटर की पैदल यात्रा गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा से 1मार्च को आरंभ होकर आज सुनासीर घाट से चलकर मझरिया घाट होकर गदाई घाट पर रुकी। इस दौरान मझरिया घाट पहुंचकर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह  औलख ने गुरुद्वारा में माथा टेका एवं सुनासिर नाथ बाबा के दर्शन पूजन कर पद यात्रा में पैदल चलकर अपनी सहभागिता दी।कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा की शिप्रा पाठक के द्वारा की जाने वाली पैदल यात्रा का पता चलते ही मैंने ये निर्णय लिया कि नदियों के संरक्षण में उठाया ये कदम प्रकृति के लिये मूल्यवान रहेगा। अतः सभी को इस यात्रा से जुड़ना चाहिए। 

    उन्होंने कहा की सरकार के अलावा यदि समाज से जुड़े हुए लोग पर्यावरण के प्रति इसे गंभीरता से लेंगे तो नतीजे बहुत सुखद होंगे।वॉटर वुमन शिप्रा पाठक ने मंत्री के आगमन का धन्यवाद जताते हुए कहा कि आपके आने से गोमती भक्तों में नदी के प्रति जागरूकता अभियान चलने में बल मिलेगा।यात्रा में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। भाजपा नेता राकेश मिश्रा विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रदीप वैरागी राजदीप सिंह जसवंत सिंह अनिल कटियार सोहन सिंह परवाना सच्चिदानंद पांडे ,कपिल गुप्ता बीटू, देवेश गंगवार, विपिन मिश्रा , पर्यावरण प्रेमी प्रदीप वैरागी,गुरु भाग सिंह प्रवीण त्रिवेदी , सुरेंद्र सिंह, जगदेव सिंह अमित शर्मा अवनीश शर्मा पप्पू पांडे, मोनू शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.