बलिया। नवागत जिलाधिकारी का विकास की उम्मीद के साथ स्वागत।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। बता दें पूर्व जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के स्थानांतरण के बाद बलिया का कार्यभार संभालने के लिए बलिया के नवागत् जिला अधिकारी के रूप में बलिया पहुंचे रविंद्र कुमार (प्रथम) का बलिया निवासी व समाज सेवी कन्हैया उपाध्याय ने कहा बलिया महापुरुष कि धरती है।
![]() |
कन्हैया उपाध्याय [ समाजसेवी] |
और भृगु बाबा के नाम से विश्व विख्यात है. कृष्णा उपाध्याय ने तस्वीर, और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। समाजसेवी श्री उपाध्याय का कहना है की बलिया के नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार जी (प्रथम) से उमीद है कि बलिया में लोगों के समस्या का त्वरित निस्तारण करते बलिया के बेहतर विकास की उम्मीद है करते है।