अयोध्या। जरूरतमंद गरीब को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास।
अयोध्या। सरकार ने इसी उम्मीद के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है ताकी प्रत्येक गरीब व पात्र व्यक्ति को रहने के लिए पक्का आशियाना हो,वहीं गरीब भी यहीं उम्मीद लगाए बैठें हैं कि उन्हें रहने के लिए सिर पर पक्की छत मिलेगीं। लेकिन सच तो यह हैं कि सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना गांव में सफेद हाथी साबित हो रही है।
बता दे कि सालों से अत्यंत गरीब परिवार अपने घर के लिए प्रधान से लेकर अधिकारी तक से कहां लेकिन आज तक पक्का घर नहीं मिल पाया है। अमानीगंज विकासखंड के इब्राहिमपुर मौजा के गांव खुर्दहा निवासी गरीब संतोषी उम्र 64 वर्षीय जो पुरी तरह से पात्र होने के बाद भी आज तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल सका है। बरसात में मिट्टी का घर पूरी तरह से गिर गया था प्रधान व लेखपाल ने आकर देखा और लिख पढ़ कर चले गए लेकिन आज तक कोई लाभ नहीं मिला और गरीब पात्र संतोषी यहीं उम्मीद लगाए बैठें हैं कि उन्हें रहने के लिए सिर पर पक्की छत मिलेगी। लेकिन सच तो यह हैं कि आज भी गरीब व पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए प्रधान के पास चक्कर काट रहा हैं। वहीं अमीर, प्रभावशाली व आपात्र लोगों की बल्लें- बल्ले हो रहीं हैं।