सम्भल। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत।
उवैस दानिश\सम्भल। थाना नखासा क्षेत्र के अंतर्गत ट्रैक्टर व बाइक के आपस में भिड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक अनुज बीए का छात्र बताया जा रहा है। बाइक का पंचर जुड़वाने के लिए भदरौला आया था।
गुरुवार दोपहर थाना नखासा के अंतर्गत ग्राम दरियापुर निवासी महेश का पुत्र अनुज बीए का छात्र है बाइक में पंचर होने की वजह से वह बाइक का पंचर जुड़वाने के लिए ग्राम भदरौला आया था। पंचर जुड़वाने के बाद वह घर वापस जा रहा था। जब वह लक्ष्मीबाई डिग्री कॉलेज फतेहपुर भाऊ पहुंचा तो गन्ने से भरे आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। बेकाबू ट्रैक्टर का पहिया अनुज पर चढ़ गया। 20 साल के अनुज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 108 सेवा की मदद से मृतक अनुज के शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। जवान लड़के की मौत पर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है सभी का रो रो कर बुरा हाल है।