Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बदायूँ\उझानी। प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर, माता पिता ने प्रेमी व प्रेमिका को पीटा।

    बदायूँ\उझानी। नगर के एक मौहल्ले की रहने वाली युवती अपने प्रेमी के घर उससे मिलने पहुंची तभी पीछे से माता - पिता ने पहुंचकर प्रेमी व प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। जिससे प्रेमिका घायल हो गई जिसे उपचार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

    मंगलवार की सांय पाँच बजे के समीप नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले युवक ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके घर के सामने रहने वाली 18 वर्षीय युवती उससे इक तरफा प्यार करती है और अक्सर वह उसके घर में घुस आती है । युवती के घर में आने की शिकायत वह उसके माता - पिता से भी कर चुका है, लेकिन फिर भी युवती नहीं मानी । तहरीर में लिखा है कि मंगलवार सांय 5 बजे युवती उसके घर में घुस आई तभी पीछे से युवती के माता - पिता भी उसके घर में घुस आए और युवती के माता पिता ने जमकर उसके साथ मारपीट की और अपनी बेटी को घर से निकाल ले गए और युवती को मारकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी । बताया जाता है युवती को ले जाकर माता पिता ने उसकी जमकर पिटाई कर जान से मारने का प्रयास किया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवती की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रैफर कर दिया जहां उसका उपचार चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती के माता पिता के खिलाफ धारा 452/ 323/ 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.