वाराणसी। बरेका चिकित्सालय में पहली बार हर्निया रिपेयर सर्जरी लेप्रोस्कोस विधि से सम्पन्न।
- घुटना तथा कमर प्रत्यारोपण के भी किए जा रहे सफल आपरेशन
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना विश्व पटल पर अपने रेल इंजनों के लिए प्रसिद्ध है । बरेका के रेल इंजन देश एवं विदेशों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही बरेका आत्मनिर्भर भारत के सहयात्री के रूप में अपना योगदान दे रहा है। उत्पादकता में नित नई उपलब्धियों एवं अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के जरिए बरेका कीर्तिमान के नए मुकाम की ओर अग्रसर है । इसी क्रम में बनारस रेल इंजन कारखाना के केन्द्रीय चिकित्सालय में नवीनतम विधियों से सफल आपरेशन संपादित कर रहा है। इसमें चिकित्सा विभाग के चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ भी अपनी महत्वपूर्ण सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
इस कड़ी में शुक्रवार को पहली बार हर्निया रिपेयर सर्जरी लेप्रोस्कोस विधि से की गयी । इसके पहले पित्ताशय थैली के कई बड़े बड़े पथरी निकालने तथा व्याधिग्रस्त गर्भाशय निकालने के सर्जरी का कार्य भी लेप्रोस्कोप विधि से किया गया है। अब इस चिकित्सालय में घुटना तथा कमर प्रत्यारोपण के भी सफल आपरेशन किए जा रहे हैं। जिसके लिए पहले रोगियों को बड़े महानगरों में जाना पड़ता था। महाप्रबंधक प्रबीर कुमार के निर्देशन तथा प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डा. देवेश कुमार के नेतृत्व में अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिक्षक डा. सुनील कुमार, सर्जन डा. पीआर ठाकुर, डॉ. विजय सिंह व अस्थि रोग सर्जन डा. अमित गुप्ता तथा एनेस्थिशिया विशेषज्ञ डा. विशाल मिश्रा की सर्जिकल टीम ने सफलतापूर्वक आधुनिकतम विधि से आपरेशन कर रहे है ।