Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। कोल्डस्टोर हादसे में चौदह मजदूरों की मौत।

     उवैस दानिश\सम्भल। कोल्डस्टोर हादसे में कुल चौदह मजदूरों की मौत हुई है मलबे में चौबीस लोग दबे थे सभी को मलबे से निकाल लिया गया है वहीं चार लोगों का इलाज चल रहा। मृतकों में 11 सम्भल जनपद हैं तथा तीन समीपस्थ बदायूं जनपद के दो गांवों के है।

    करीब तीस घंटे लगातार sdrf  Ndrf तथा स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू चलाया। गिरे हुए कोल्डस्टोर के चैंबर से मजदूरों को निकाल कर अस्पताल भेजा जाता रहा। वहीं पूरे  रेस्क्यू के बाद चौदह मजदूरों की दुखद खबर सामने आई है। घटना की वजह कोल्डस्टोर का वह चैंबर बना है जो जल्द ही बना था जहां पूरे कोल्डस्टोर पर टीन की छत है वहीं इस चैंबर पर लिंटर पड़ा था। वहीं अभी एक बड़ा सवाल बाकी है कि क्या एक्स्ट्रा चैंबर बनाने की अनुमति ली गई थी क्या कोल्डस्टोर पर लिंटर डाला जा सकता है इन सवालों का ज़बाब फिलहाल बाकी है वहीं शासन ने जिला उद्यान अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है और कोल्डस्टोर स्वामी दो भाई केस दर्ज होने के बाद से फरार हैं। अलबत्ता सम्भल का कोल्डस्टोर हादसा चौदह लोगों की मौत का बड़ा घाव दे गया है।

     मनीष बंसल, डीएम सम्भल

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.