Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। मुल्क व शहर में अमन भाईचारे को कराई शहर इमाम ने दुआ, मौलाना खुर्शीद मियां का उर्स कुल के साथ सम्पन्न।

    उवैस दानिश\सम्भल। पूर्व शाही इमाम जामा मस्जिद सम्भल अपने दौर मशहूर सूफी संत गुज़रे हज़रम मौलाना खुर्शीद हुसैन वारसी रह0 का सालाना एक रोज़ा उर्स मुबारक शानौ शौकत के साथ मनाया गया।

    बुधवार को चन्दौसी मार्ग सैफ खां सराय स्थित दरगाह अंजुमने वारसिया में पूर्व शाही इमाम हज़रत मौलाना खुर्शीद मियां वारसी रह0 के सालाना एक रोज़ा उर्स मुबारक के मौके पर आयोजित महफिल का आगाज़ तिलावते कलामे पाक से हाफिज़ इंतेज़ार हुसैन ने किया गया। इसके बाद कुरआन खानी व महफिले मिलाद पाक हुआ। नाते ख्वां ने बारगाहे रसूले पाक में नाते पाक व बारगाहे औलिया में मनकबत के नज़राने पेश कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। दोपहर एक बजे करीब इमामे शहर/शाही इमाम जामा मस्जिद सम्भल हज़रत मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने कुल शरीफ की रस्म अदा कराते हुए मुल्क व शहर में अमन भाईचारा कायम करने को दुआ कराई। हज़ारो हाथ दुआ के लिए उठे। कुल शरीफ के बाद सभी अकीदतमन्दो को तर्बरूक बांटा गया। प्रबंधक माहताब हुसैन वारसी के नेतृत्व में दरगाह पर चादर पोशी की गई। उन्हांने सभी महमानो को शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मौलाना फैज़ुल इस्लाम, महताब मियां वारसी, शाहिद हुसैन एड., साद आदिल, सईद अख्तर इस्राईली, अकरम, सैफ अली वारसी, रेहान वारसी, नसीम वारसी, अरीब नबी, हिजारुल, सखावत, इख़्तेदार आदि मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.