शाहजहांपुर। बलिया ने अयोध्या को हराकर किया अगले राउंड में प्रवेश, रात मे लाइट की दूधिया रोशनी मे खेल रहे खिलाड़ी।
- इंटर स्कूल स्टेट खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन आकबुड स्कूल बंडा में किया जा रहा है।
शाहजहांपुर। इंटर स्कूल स्टेट खो-खो चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने अपना जलवा बरकरार रखा। दूसरे दिन हुए मैचों में लीग मैच व क्वार्टर फाइनल के मैच खेले गए। इंटर स्कूल स्टेट खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन आकबुड स्कूल बंडा में किया जा रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से 70 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए मैचों में बालक वर्ग में शाहजहांपुर ने नोएडा, नोएडा ने सहारनपुर, वाराणसी ने शाहजहांपुर, मैनपुरी ने हरदोई, बलिया ने कासगंज की टीम को हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में बलिया ने अयोध्या, बनारस ने फतेहपुर, प्रयागराज ने लखनऊ, बिजनौर ने अयोध्या को हराया। दूसरे दिन के मैच सुबह पांच बजे से शुरू हुए और रात्रि ग्यारह बजे तक होंगे। रात्रि में मैचों के लिए मैदान को दूधिया रोशनी की लाइट को लगाया गया है।
जिससे मैचों को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके। लीग मैच के बाद क्वार्टर फाइनल मैच रात में खेले जाएंगे। दूसरे दिन के मैचों का शुभारंभ उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन के महासचिव चंद्रभानु सिंह, उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति की मनकीरत कौर, नवजीत कौर, बलबीर कौर व कुलदीप कौर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी और आगे भी खेल को निरंतर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। आवास की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रियंका के द्वारा निभाई गयी। इस दौरान रेफरी के रूप में सचिन प्रेमी, राष्ट्रीय रेफरी राजेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार पटेल, प्रीति गुप्ता, सुनील कुमार, महेश कुमार, अनिल कनौजिया, अजय राय, शोभित, अंगद कुमार, अमरजीत सिंह, सतीश सोनकर, राहुल कुमार भानु दुबे ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के एमडी गुरदयाल सिंह राना, चेयरमैन कुलविंदर सिंह, शाहजहांपुर खो-खो संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री, डॉ. विनय गुप्ता,बलजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, दलजीत सिंह, बंदना सैनी पंकज कुमार, राम सिंह आदि उपस्थित रहे।