मितौली खीरी। न्याय पंचायत कल्लुआ मोती एवं ककरहा के सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन।
मितौली खीरी। विकास खंड मितौली की ग्राम पंचायत कलुआ मोतीव ककरहा में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन आज बाबा गूलर दास स्थान के स्थान पर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ बी डी ओ सूर्य प्रकाश मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी शत्रुघ्न सरोज,भाजपा नेता अमित सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सर्वेश सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।
जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम बेहड़ा लाल एवं उपविजेता ढाखा , वालीबाल विजेता टीम बेहड़ा लाल ,उपविजेता कलुआ मोती, एवं दौड़ में 200 मीटर नवनीत, 400मीटर में धीरज सिंह व 800 मीटर में कमल सिंह विजेता रहे विजेता प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी शत्रुघन सरोज ने ट्राफी के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर ए डी ओ पंचायत शिव शंकर सिंह, ए डी ओ समाज कल्याण विशाल कुमार जायसवाल,ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी अमीर चन्द राणा, कल्लुआ मोती प्रधान सरतम सिंह,रोजगार सेवक आशुतोष मिश्रा ,ककरहा प्रधान अजय पाल सिंह यादव,रोजगार सेवक नीरज कुमार उपस्थित रहे।
समस्त खेलों के निर्णायक खेल अनुदेशक मुनेश कुमार, कमल किशोर, फूलचंद, कृष्ण पाल सिंह, संजय कुमार एवं अनुज कुमार रहे।