Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। भैया नशा मुक्त जीवन पाए, होली दूज की दिल से शुभकामनाएं:- ज्योति बाबा

    •  बहन चाहे भाई का नशा मुक्त प्यार,नहीं चाहे महंगे उपहार... ज्योति बाबा 
    • इंद्रधनुषी रंगों की बहार,बहन मांगे नशा मुक्त भाई का प्यार... ज्योति बाबा 

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। विविधता पूर्ण संस्कृत वाले भारत देश के प्रमुख त्योहारों में से एक जीवन के उत्साह,उमंग और उल्लास को बनाए रखने का काम करने वाली होली के अगले दिन पड़ने वाली भाई दूज का विशेष महत्व माना गया है यह पर्व भाई-बहन को एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करने का अवसर देता है इस दिन बहनें भाइयों के लिए सुखी स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना करती हैं इसके साथ ही इस दिन भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं इसीलिए इस बार नशा मुक्त होली भाईदूज पर बहनों ने भाइयों से नशा छोड़ने का संकल्प उपहार में लिया। 

    जिससे वे स्वस्थ रहते हुए रक्षा सूत्र का संकल्प जीवन पर्यंत धारण कर सकें उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मिडास परिवार, नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के सहयोग से नशा मुक्त होली भाई दूज कार्यक्रम के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान वरिष्ठ समाजसेविका बिंदु अग्रवाल, प्रीति सोनकर,इकबाल कौर व अंजू सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसा माना जाता है कि भाइयों पर अपनी बहनों की रक्षा करने की विशेष जिम्मेदारी होती है और बहनों को अपने भाइयों की लंबी,सुखी और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद देने की विशेष शक्ति माना जाता है। 

    इसीलिए भाइयों से नशा मुक्त जीवन का संकल्प उपहार स्वरूप लिया गया। कार्यक्रम में सभी को जागरूकता एवं उमंग पूर्ण भागीदारी के लिए मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.