कानपुर। भव्य रामनवमी पूजन के साथ राम चरित मानस वितरण अभियान का शुभारंभ।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामनवमी के अवसर पर श्री राम के जन्मोत्सव के भव्य पूजन के उपरांत राम चरित मानस वितरण के अभियान का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा की छावनी रामलीला कमेटी ने इस साल से सनातन परंपरा को वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी से अवगत कराने हेतु भागीरथी लक्ष्य निर्धारित किया है , जिसमें समय समय पर भव्य सनातन उत्सव एवं राम चरित मानस को जन जन तक पहुँचाने का पावन प्रयास किया जाएगा।
मुख्य अतिथि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अनुज गोयल के द्वारा श्री रामलला के अभिषेक के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रमुख समाजसेवी कुलजीत गुप्ता एवं अमिता गुप्ता ने इस पुनीत अवसर पर रामलीला कमेटी को राम चरित मानस आमजन में वितरण हेतु दी गई। उस अवसर पर नरेश त्रिपाठी , भूधर नारायण मिश्र , आलोक मिश्रा , अनूप द्विवेदी , डॉ हेमंत मोहन , महेश मेघानी , अरविंद गुप्ता , देवी प्रसाद तिवारी , कालिका प्रसाद तिवारी , रो कमला प्रसाद श्रीवास्तव , गिरीश द्विवेदी आदि प्रमुख धर्म सेवक उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार , पवन गुप्ता , राजेश सिंह , अजय प्रकाश तिवारी , आलोक तिवारी , जोयेश किशोर अग्रवाल , बिपिन तिवारी , राम शंकर वर्मा , शिवा वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।