Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कासिमपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण।

    हरदोई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदोई को सलामी दी गई, सलामी के उपरांत थाने में रखे अभिलेखों, कंप्यूटर, अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मालखाना, शस्त्रागार, बंदीगृह, मेस, जलपान की व्यवस्था, सीज किए गए वाहनों का रखरखाव, महिला हेल्प डेस्क, थाने पर रखे सभी असलहो को चेक किया गया एवम् थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। 

    थाने पर मौजूद सरकारी वाहनों के रखरखाव व उनकी साफ सफाई पर ध्यान केंद्रित करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए,महोदय द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए रखे फर्स्ट एड बॉक्स किट को चेक किया गया और थाने पर आयोजित सैनिक सम्मेलन में सभी अधिकारी/कर्मचारीगण की समस्यायों को सुना गया। 

    इस दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी संडीला व प्रभारी निरीक्षक कासिमपुर सहित थाने के समस्त अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.