बलिया। 'हम में है दम' कैम्पेन का आयोजन
रिपोर्ट सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी.
बलिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत आज दिनांक 02.03.2023 को "हम में है दम' कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "हम होगें कामयाब " ईवेन्ट का आयोजन किया गया।
जिसमें ऐसी महिलायें जो समाज की रूढ़ियों / पूर्वागृहों से संघर्ष कर आगे स्वंय द्वारा शुरू किये गये नवाचारों, तकनीक का प्रयोग या डिजिटल शिक्षा के माध्यम से स्वंय या समाज में दूसरी महिलाओं हेतु प्रेरणास्रोत है, उनके संबंध में आम जन को अवगत कराने हेतु #HumMainHaiDum हैशटैग से सोशल मीडिया कैम्पेन संचालित किया गया। जिसमें महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर की महिला कार्मिकों द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया ।