Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कन्नौज। शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों कीमत का सामान जलकर राख।

    रहीश खान\कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हम्मलिपुरा मोहल्ले में आज सुबह शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गयी। घर मे मौजूद लोगों ने जब धुंआ उठता देखा तो आग लगने की जानकारी हुई। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। 

    कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के हम्मालिपुरा मोहल्ला निवासी साजिद आज सुबह परिवार के साथ ह के ऊपरी हिस्से में बैठे थे, तभी उन्हें नीचे से धुआं उठता दिखा। यह देख वह नीचे गये तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर के निचले हिस्से में शार्ट सर्किट से आग भड़क रही थी और हजारों कीमत का सामान जलकर राख में बदल चुका था। साजिद न सबसे पहले घर मे मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिर पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई। पीड़ित का कहना है कि आग से 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.