सुल्तानपुर। बसअड्डे पर गेट के बगल बने मूत्रालय की बदबू से परेशान लोग।
सुल्तानपुर। बस स्टेशन के मुख्यद्वार से सटे बने मूत्रालय की गंदगी से आने-जाने वाले यात्री परेशान हैं। गौरतलब है कि नगर पालिका ने बस स्टेशन से बढ़ैयावीर मोहल्ले को जाने वाले प्रवेश मार्ग पर ही एक सार्वजनिक मूत्रालय बनवा रखा है। जिसकी कभी साफ सफाई नहीं होती है। साथ ही उस मूत्रालय से कनेक्ट नाली भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जिससे पानी का आवागमन भी नहीं होता।
शायद यही वजह है कि यहां हमेशा पेशाब की बदबू बनी रहती है। वहां से गुजरने वाले राहगीरों को नाक दबाकर आना जाना पड़ता है। स्थानीय निवासी व समाजसेवी डीपी गुप्ता द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर कई बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है फिर भी कोई कार्रवाई नही हुई। बढ़ैयाबीर मोहल्ले के निवासियों ने भी जिला प्रशासन का इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए निजात दिलाने की मांग की है।