बाराबंकी। जय श्रीराम के उद्घोष के साथ मनाई गई रामनवमी।
बाराबंकी। चैत्र नवरात्रि के रामनवमी पर भगवान श्रीराम का जन्म धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार की दोपहर 12 बजे रामलला का सालिग्राम के रुप में प्रत्येक राम और लक्ष्मी नारायन के मंदिर में उत्सव के रुप में रामनवमी मनायी गयी। इस दौरान भव्य पूजन अर्चन के साथ जय श्रीराम के जयघोषों के साथ सनातन को मानने वाले लोगों में हर्षोउल्लास का माहौल देखा गया।
प्रत्येक मंदिर में श्रद्धालुओं की लम्बी कतारों के साथ भीड़ देखने को मिली। जिसमें मुख्य रुप से शहर के सबसे प्राचीन श्रीराम जानकी बड़ा ठाकुर द्वारा मंदिर में राम दरबार मंदिर में पारम्परिक पूजन अर्चन के साथ रामलला का विधि विधान के साथ जन्म कराकर पूजा अर्चन के बाद रामलला को प्रिय प्रसाद रामदाना और पंचामित्र और फल वितरित किये गये। ऐसा ही विश्राम सदन स्थित लक्ष्मी नारायन मंदिर, लाजपत नगर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर सहित जिले के तमाम मंदिरो में भक्तों द्वारा रामलला को प्रिय माल पुआ चढ़ाकर अपनी अपनी मनोकामना मांगी।