शाहजहांपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर।
फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। अपर जिलाधिकरी (प्रशासन) संजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा की तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में संचालित स्कूल वाहनों की सुरक्षा सम्बन्धी जांच हेतु सतत् रूप से भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा स्कूलों में उ.प्र. मोटरयान नियमावली में निहित नियमों को पूरा न करने वाले वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किये जाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने शहर के अन्दर ई-रिक्शा की संख्या को नियंत्रित करने एवं उनके संचालन हेतु रोडमैप/रूट निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।