Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    प्रयागराज। मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मोहम्मदिया गौसिया निस्वा में मनाया गया जश्ने ज़लसा।

    रिपोर्ट- एखलाक हैदर

    प्रयागराज। प्रयागराज के भंडरा उमर गंज स्थित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मोहम्मदिया गौसिया निस्वा में पहला सालाना जलसा मनाया गया दीनी तालीम में पास हुई 22 बच्चियों के जश्ने रिदाए इल्म व जलसा का प्रोग्राम किया गया। जश्ने जलसे में महिलाओं के जलसा प्रोग्राम में तिलावते कुरान से प्रोग्राम का आगाज हुआ उसके बाद नाते मुस्तफा पढ़ने के बाद जलसे को शुरू किया गया। इसके बाद बारी बारी से आलीमा हुई बच्चियों ने इस्लाम पर रोशनी डाली व अमन शांति का पैगाम दिया तो कोई अलिमा दीन के बारे में बख़ूबी बताया मनकबत भी पढ़ी गई। केरात और तबलीगी शोबे को पूरा करने वाली 22 बच्चियों को रेदा और सनद से नवाजा गया।

    आलिमा सबा खातून कानपुरी ने खेताब किया इस दौरान उन्होंने जलसे में आई हुई हजारों महिलाओं को रसूले पाक की बेटी के नक्शे कदम पर चलने के लिए महिलाओं से अपील की और अपने परिवार में सभी को नमाज का पाबंद बनाएं तमाम बातें दीन पर रोशनी डाली। मदरसे के प्रिंसिपल इलमा खातून और स्टाफ फरजीन बेगम, मंतशा खातून ने जलसे में आई हुई महिलाओं का इस्तकबाल किया।

    जमात रजा ए मुस्तफा की जानिब से मुफ्ती वसीम रजा नायब सदर यूसुफ मौलाना शाहनवाज आलम मौलाना अल्ताफ की मेहनत से इस प्रोग्राम का आयोजन हुआ इस दौरान बच्चियों के दस्तारबंदी के दौरान लोगों में एक खुशी का माहौल रहा। बड़े हर्ष उल्लास के साथ दस्तारबंदी जलसे का प्रोग्राम सकुशल संपन्न हुआ इस दौरान जमात रजा ए मुस्तफा के सभी पदाधिकारी सदस्य गणों के साथ गांव के सम्मानित ग्राम प्रधान इमरान, पूर्व प्रधान जहीर अहमद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद नसीम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

    मो इसराइल पूर्व जिला पंचायत सदस्य

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.