कानपुर। अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा प्रयागराज में उमेश पाल एडवोकेट की निर्मम हत्या के विरोध में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। कानपुर के मोती झील में अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा प्रयागराज में उमेश पाल एडवोकेट की निर्मम हत्या के विरोध में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें उनको श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के बाद पाल समाज के लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है।
कि वह उमेश पाल के अधूरे कार्य को पूरा करें और उनके परिवार को कानूनी मदद दें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से मांग करते हुए कहा कि सरकार उमेश पाल एडवोकेट के परिवार को आर्थिक सहायता दे और सुरक्षा प्रदान करें इसके साथ ही एक सरकारी नौकरी भी दी जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश पाल ने कहा कि इस संबंध में ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से आगामी 3 तारीख को मुख्यमंत्री को दिया जाएगा।