गाजीपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
महताब आलम\गाजीपुर। डायोसिस ऑफ वाराणसी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में गाजीपुर के लंका मैदान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला गाजीपुर, मऊ चंदौली, भदोही, वाराणसी से महिलाओं की भागीदारी रही ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गाजीपुर जिले की एसडीएम सदर प्रतिमा मिश्रा मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर मनीषा सिंह डीएवी पीजी कॉलेज वाराणसी, संस्था के निदेशक जूलियन, महिला समन्वयक ऊषा, मालती देवी एवं डिढोरी देवी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
आज महिलाओं की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उत्सव मनाने का दिन है आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं उक्त बातें एसडीएम महोदय द्वारा कहा गया।
वहीं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉक्टर मनीषा सिंह ने महिलाओं को समाज में आगे बढ़ चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित माननीय यूजीन जोसेफ धर्माअध्यक्ष बनारस ने कहा तुझी से जन्मा तुझी से उपजा हर किसी का नाम है नारी तू महान है इस विषय पर नारियों को समाज में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कई ऐसे जागरूकता गीत, नाटक प्रस्तुत किए जो काफी सराहनीय रहा।
मौके पर उपस्थित सभी जिला कॉर्डिनेटर, महिला समन्वयक, सिस्टर अल्फोंसा प्रिंसिपल लूर्दकन्वेंट स्कूल व अन्य उपस्थित रहे।