Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। नगर में निकाली गई रामनवमी की शोभयात्रा।

    देवबंद। श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला प्रांगण में रामनवमी महोत्सव का आयोजन नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में धूमधाम के साथ किया गया। वही रामनवमी के अवसर पर नगर में रामनवमी की शोभयात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ हुआ जिसमें डॉ रामकृष्ण में डॉक्टर धीर सिंह,विशेष रूप से प्रतिभाग किया यज्ञ के यजमान गजराज सिंह राणा रहे।इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में रामायण की चैपाई व श्रीराम के चरित्र पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।कार्यक्रम में आर्य समाज विद्यालय व शिशु मंदिर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर डॉ धीरसिंह वैदिक प्रवक्ता ने श्रीरामचंद्र जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुऐ कहा कि आज लोग राम राम करते हैं और दशरथ-दशरथ कोई नहीं बोलता यह श्रीराम का आदर्श ही है।

    सुरेंद्र आर्य,अमरेश आर्य,संदीप आर्य,राजवीर आर्य ने भगवान श्रीरामचंद्र का गुणगान किया।इस अवसर पर विद्वानों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में राज किशोर गुप्ता,मांगेराम,ईश्वर सिंह,बिजेंदर आर्य, विपिन, शक्ति सिंह,मदनलाल,डॉ रामकृष्ण,ठाकुर सुरेंद्रपाल सिंह एडवोकेट,बिजेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर कांता त्यागी संचालन अनुराग आर्य द्वारा किया गया।उधर, रामनवमी महोत्सव के अवसर पर नगर में रामनवमी की भव्य यात्रा शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई।यात्रा में भगवान राम पालकी में विराजमान थे और शोभायात्रा में शामिल बैंड बाजे सुंदर भजन गाकर नगर का माहौल भक्तिमय कर दिया।नगर में जगह जगह श्रद्धालूओ ने कढी चावल, ताहरी,जलजीरा आदि के प्रसाद वितरण किया।शोभायात्रा का नगर में जहां से गुजर रही थी वहां पर महिलाओं में पुरुषों द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की जा रही थी।यात्रा जनता जूनियर स्कूल से प्रारंभ होकर सुभाष चैक,शास्त्री चैक, नेचलगढ़ से होती हुई रेलवे रोड,मैन बाजार से वापस जनता स्कूल पहुंची जिसमें नगर के गणमान्य लोग लोकेश वत्स, विजेंद्र गुप्ता, ममता वर्मा आदि सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.