Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बिजनौर। तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार।

    रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति 

    बिजनौर। थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक पद के प्रत्याशी का नामांकन वापस लेने की धमकी देकर अपहरण करने वाले तीन अभियुक्त घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार, अपह्रत  6 घंटे में से कुशल बरामद।

    दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद इलाके का है, जहा 15 मार्च को थाना नजीबाबाद पर सुनीता देवी निवासी ग्राम पुरुषोत्तमपुर के द्वारा सचिन कुमार, मोनू  तथा तीन व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध उसके पति नरेश कुमार का किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक पद के प्रत्याशी का नामांकन पर्चा वापस लेने व पर्चा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देकर अपहरण कर ले जाने के संबंध में पुलिस को शिकायती पत्र दिया था, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 134/ 2023 धारा 364,506 भादवी पंजीकृत किया था। बिजनौर पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नजीबाद पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी चेकिंग के पश्चात अभियुक्त अपरहण नरेश कुमार को चिड़ियापुर बाईपास के पास रास्ते पर ही छोड़ कर भाग गए, पुलिस बल की तत्परता के कारण अपहृत नरेश कुमार को सैकुसल बरामद किया गया, थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त गण को थाना क्षेत्र के समीपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया,  घटना में प्रयुक्त मारुति अल्टो कार भी बरामद की है, वही पकड़े गए अभियुक्तो द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि नरेश चुनाव लड़ रहा था इसलिए उसे नामांकन वापस लेने की धमकी दी गई, धमकी न मानने पर अभियुक्त गणों द्वारा नरेश कुमार का अपहरण कर ले जा रहे थे, पुलिस की चेकिंग को देखकर नरेश कुमार को रास्ते में छोड़ दिया था, वहीं पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.