कन्नौज। बाग में पेड़ो पर लटके मिले शवों की हुई शिनाख्त।
रहीश खान\कन्नौज। कन्नौज के सौंसरापुर में बुधवार सुबह पेड़ पर लटके मिले युवक व युवती के शवों की देर रात शिनाख्त हो सकी। युवक गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ही रोहली गांव का अय्यूब है। अय्यूब के परिजनों ने लड़की पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव के बाहर एक बाग में पेड़ो पर लटके मिले शवों की देर रात फोटो वायरल होने के बाद शिनाख्त हुई। मृतक युवक पास के गांव रोहली का अय्यूब है। उसके परिजनों ने बताया कि अय्यूब का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग था। कुछ दिन पहले दोनों घर से भाग गये थे।। तब से लड़की पक्ष उसके पीछे पड़ा हुआ था। परिजनों का कहना है कि मंगलवार रात कहीं उन लोगों को अय्यूब मिल गया और हत्या कर दी गयी।
दोनों शवों के मिलने के मामले में अभी तक लड़की पक्ष से कोई सामने नही आया है। लड़की पक्ष पर हत्या के आरोप लगने के बाद पुलिस की ऑनर किलिंग की आशंका सच साबित होती नजर आ रही है। पुलिस पूरे मामले में दोनों पक्षों को आरोपी बनाकर कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।