बाजपुर। अरविंद यादव ने गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का फूल से स्वागत।
रिपोर्टर: अमीर हुसैन बाजपुर/ उधम सिंह नगर
बाजपुर। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय के उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने बाज़पुर स्थित मसलस फैक्ट्री जिम के पहुँच कर रूद्रपुर में आयोजित एनपीसी संस्था द्वारा आयोजित बॉडीबिल्डिंग कार्यक्रम में गोल्ड मेडल जीतकर आय बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ी अभिषेक राजपूत सहायक मैनेजर नैनीताल बैंक बाज़पुर (80 किलो) एव बरहैनी निवासी सिवांशु सक्सेना 60 किलो मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का फूल मालाएं पहनाकर एव पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा दोनों साथियों ने गोल्ड मेडल जीत कर बाज़पुर का नाम रोशन किया है ऐसे प्रतिभाशाली युवाओ का सम्मान करना हमारे लिए गौरव का विषय है।ईश्वर से इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।साथ ही अरविंद यादव ने जिम संचालक इन्द्रप्रीत उर्फ़ मोनू एव प्रशिक्षण देने वाले नीरज मैनी एव लबप्रीत सिंह को बधाई दी। इस मौक़े पर कोच नीरज मैनी ,कोच लवप्रीत सिंह ,बॉबी नागी जितेंद्र कुमार,विशाल चुनारा,राहुल यादव विशाल यादव ,अंशुल हैप्पी सागर ,कुलदीप सिंह ,राजीव आदि लोग मौजूद थे।