Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नशा मुक्त युवा भारत के लिए ज्योति बाबा सम्मानित।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    • विकसित भारत के लिए आधी आबादी को नशे के रोग से बचाएं...इकबाल कौर 

    कानपुर। सामाजिक विकास के लिए पुरुषों के योगदान के साथ ही महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण होता है देश के विकास के लिए भी महिलाओं का योगदान उतना ही जरूरी है जितना कि पुरुषों का। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम डिजिटपआल लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी रखा गया है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मिडास परिवार व नमो-नमो क्रांति फाउंडेशन के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड अंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2020 के अनुसार भारत में मां बनने की उम्र वाली 53 फ़ीसदी महिलाएं खून की कमी एनीमिया की शिकार हैं। 

    कुछ स्कूल सर्वे में पाया गया कि लड़कों की तुलना में लड़कियों का बीएमआई असंतुलित होता है इसका कारण आज भी माता-पिता अपने बच्चों को खुराक देने में लैंगिक भेदभाव करते हैं, श्री श्री ज्योति बाबा ने कहा कि यूनिसेफ की ओर से जारी फैक्ट शीट चाइल्ड मैरिजेस 2019 शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर इस सामाजिक कुरीति पर अंकुश न लगाया गया तो देश में 2030 तक 15 करोड़ लड़कियों की शादी उनके 18 वे जन्मदिन से पहले ही हो जाएगी,श्री श्री ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि आज का सबसे गंभीर विषय है महिलाओं का नशा सेवन की ओर अतितीव्र झुकाव के कारण जन्म से स्वस्थ बच्चे ना मिलने के अलावा पारिवारिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न हो जाएगा इस अवसर पर मातृशक्ति राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजिका बिंदु अग्रवाल, प्रीति सोनकर ने नशामुक्ति युवा भारत के द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु किए गए कार्यों के लिए ज्योति बाबा को सम्मानित भी किया गया, कार्यक्रम का भव्य संचालन मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा जी व धन्यवाद शैलेंद्र पांडे ने दिया। अन्य प्रमुख कृष्णा शर्मा,शोभना कश्यप, सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल,प्रीति सैनी सोशल ऑडिट इत्यादि थी।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.