सहारनपुर। फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाला डॉक्टर बी डी शर्मा गिरफ्तार।
- पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्ती के चलते
- एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करने वाले थाना जनकपुरी प्रभारी की बड़ी कार्यवाई
- एसिड अटैक की फर्जी घटना में संलिप्त महिला की फर्जी डाक्टरी कर,फर्जी रिपोर्ट बनाने वाला डा,बीड़ी शर्मा गिरफ्तार,भेजा जेल
सहारनपुर। फथाना जनकपुरी की कमान सम्हालते ही अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से चोर गिरोह,लूटेरों एवम कुख्यात अपराधियों में खोफ पैदा करने वाले थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव लगातार कामयाबी की और बढ़ रहे हैं।आज भी उन्होंने ऐसिड अटैक के फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले डाक्टर बीड़ी शर्मा को पकड़ा,जो पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर था।आपको बता दें,कि यह शातिर अपराधी डाक्टर बीडी शर्मा-बलराम दत्त शर्मा पुत्र स्व, रामेश्वर दयाल शर्मा निवासी सिविल लाईन मेरठ,हाल निवासी एसबीडी अस्पताल जिसका काम पैसा लेकर लोगों को फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाकर देना था।
ऐसी ही एक ऐसिड अटैक की फर्जी रिपोर्ट इसी डाक्टर द्वारा बनाई गयी थी,जैसे ही यह फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने का मामला थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव के संज्ञान में आया तो,उन्होंने अपराधियों की तलाश दबिशे देनी शुरू कर दी तथा कई को जेल भी भेजा।डाक्टर बीडी शर्मा फरार था,डाक्टर बीडी शर्मा को भी थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा मय हमराही फोर्स के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।बता दें,कि थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव पहले एक बड़े चोर गैंग का पर्दाफाश कर चुके हैं।थाना जनकपुरी पुलिस ने डाक्टर बीडी शर्मा का चालान कर जेल भेज दिया गया है