Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    पलवल। पलवल में टोल टैक्स के रेट बढ़े, लोग परेशान।

    पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट

    पलवल। पलवल के नेशनल हाइवे-19 पर 5 रुपए से 45 रुपए तक बढ़ी टोल की दरें बढ़ी दरें एक अप्रैल से लागू होंगी लेकिन इसी बीच पूर्व मंत्री करण दलाल ने प्रेस वार्ता कर टोल की बढ़ी दरों का विरोध किया है उन्होंने कहा की जब टोल प्लाजा के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला लंबित है तो फिर टोल रेट बढ़ाने गलत हैं और हाइवे पर सुविधाओं का भी टोटा है जिले खिलाफ वो फिर से हाईकोर्ट का रुख करेंगे और टोल की बढ़ी दरों की शिकायत की जाएगी वहीं टोल टैक्स से गुरजने वाले लोगों ने कहा की जो एक अप्रेल से टोल टैक्स बढ़ाया जा रहा है यह जनता की जेब पर इसका बहुत बोझ पड़ेगा। लोगों ने कहा की लगातार टोल टैक्स में वृद्धि की जा रही है।

    पलवल के नेशनल हाइवे-19 पर दो टोल प्लाजा हैं और केजीपी -केएमपी पर भी पलवल की सीमा में 2 टोल प्लाजा हैं जिससे पलवल टोल प्लाजाओं से घिरता हुआ नजर आ रहे है गदपुरी सीमा में नेशनल हाइवे पर जब टोल प्लाजा लगाया गया था तो जिसका विपक्षी पार्टियों के नेताओं और आस-पास के ग्रामीणों ने विरोध भी किया था और बताया गया की जब पूरी तरह से हाइवे 6 लेन का नहीं बना तो टोल लेना गलत है जिसके विरोध में महापंचायत भी की गई थी लेकिन बाद में एनएचएआई ने गदपुरी टोल प्लाजा को शुरू कर दिया जिसके विरोध में पलवल से पूर्व विधायक और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे कांग्रेस नेता करन दलाल ने हाई कोर्ट में एक टोल के खिलाफ लगाई जिसे मंजूर भी किया गया हाईकोर्ट को कमेटी नेशनल हाइवे की खामियों की जांच रिपोर्ट भी कोर्ट को शॉप चुकी है जिसपर फैसला आना अभी बाकी है लेकिन अब नेशनल हाइवे अथॉर्टी ने टोल की दरें बढाकर फिर से आग में घी डालने का काम शुरू कर दिया है  अब एक अप्रैल से टोल की बढ़ी दरें भी लोगों की जेब ढीली करेंगी। पूर्व मंत्री करण दलाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा की  राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुविधाओं का भारी अभाव है जिसके चलते सफर करने में लोगों को परेशानियां होती हैं ये टोल प्लाजा गलत तरिके से पलवल जिले में लगाया गया है मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है  राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जगह-जगह अव्यवस्थाओं का आलम है। राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रही है आये दिन सड़क हादसे भी होते रहते हैं  गदपुरी टोल प्लाजा से लेकर करमन टोल प्लाजा तक 47 किलोमीटर की अपनी पड़ताल में पाया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अधूरी पडा सर्विस लेन का निर्माण, अवैध कट, घूमते बेसहारा पशु, टूटी सड़कें वाहन चालकों के लिए जानलेवा बन रही हैं। वहीं बघोला गाँव और औरंगाबाद समेत कई स्थानों पर ओवर ब्रिज बनाने की जरूरत है ऊपर से इन्होने टोल की दरें बढ़ा दी हैं जो की गलत हैं जब मामला हाईकोर्ट में लंबित है तो ये टोल की दरें बिना कोर्ट की मंजूरी से कैसे बढ़ा सकते हैं इसकी वो हाईकोर्ट में शिकायत करेंगे ।

    वहीं टोल टैक्स से आने जाने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने बताया की जो कल से टोल टैक्स में वृद्धि की जाएगी यह सही नहीं है क्यों की इस तरह की हाईवे पर सुविधाएं नहीं मिल रही हैं जी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा की जनता की जेब पर इसका बोझ पड़ेगा । हर्ष वर्ष सरकार द्वारा टोल टैक्स में वृद्धि की जाती हैं। लोगों को सुविधाएं भी हाईवे पर मिलनी चाहिए। लोगों ने इस टोल टैक्स की वृद्धि को लेकर नाराजगी जाहिर के है।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.