Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। फ़्रीमेसन ने बच्चों में खुशियां बिखेरी।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। सिद्धनाथ लॉज ऑफ मार्क मास्टर मेसन 144 एवं कैलाशनाथ लॉज ऑफ रॉयल आर्क मरीनर 144 के तत्वाधान में स्प्रेडिंग हैप्पीनेस खुशियां बिखेरना प्रोजेक्ट आयोजित हुआ। इसके अंतर्गत लॉज मास्टर सिद्धार्थ काशीवार के नेतृत्व में माल रोड स्थित एबी विद्यालय के पीछे बस्ती में बच्चों के बीच पिचकारी का वितरण किया गया। जिससे कि वह भी आम लोगों की तरह त्योहारों का आनंद उठा सकें और अपने मन को ना मारे। 

    पिचकारी व सामग्री पा कर बच्चों के चेहरे खिल गए ।साथ ही सिद्धार्थ ने सभी बच्चों को सुरक्षित होली खेलने के लिए भी बच्चों को जानकारी दी।यह कार्यक्रम फ़्रीमेसन संस्था की सहयोगी शाखा मार्क मेसन के बैनर तले हुआ। लौज के मास्टर सिद्धार्थ काशीवार ने बताया कि फ़्रीमेसन  संस्था सैकड़ों साल से मानव सेवा के लिए पूरे विश्व धरा पटल पर विख्यात है।अक्सर देखा जाता है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे आम समृद्ध वर्ग के बच्चों की तरह पर्व त्योहार को नहीं मना पाते एवं अपना मन मसोसकर रह जाते हैं।आज जिस तरह से बच्चों के चेहरे पर खुशियां बिखरी वह बहुमूल्य है और मार्क लौज का यही उद्देश्य था। आशा से विपरीत बच्चे पिचकारी लेने के लिए आए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कानपुर के वरिष्ठ मेसन बिहारी खन्ना, लौज मास्टर सिद्धार्थ काशीवार,कमला प्रसाद श्रीवास्तव,वाई एम देसाई,अभय पुरवार,मनीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.