Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    महाराजगंज। सोनौली सीमा पर नेपाल प्रवेश करते समय एक अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार।

    महाराजगंज। सीमा पर भारत से नेपाल में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश करते समय सीमा पर तैनात आव्रजन अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान अमेरिकी नागरिक को फर्जी  बीज पासपोर्ट के साथ पकड़ लिया । उक्त व्यक्ति को फर्जी तरीके से प्रवेश करने तथा पासपोर्ट को कूट रचित ढंग से गलत प्रिंट करने के आरोप में अग्रिम कार्रवाई के लिए  सोनौली कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। 

    मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर शाम भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर आव्रजन अधिकारी शब्बीर कुमार अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान भारत से नेपाल में प्रवेश करते समय एक अमेरिकी नागरिकEric Daniel Beekwith जिसका पासपोर्ट नंबर 541063830  Doi-03/03/2016 Doe-02/03 /2026 को पकड़ लिया गया । आव्रजन अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि उक्त अमेरिकी नागरिक नेपाल जाने की फिराक में था जिसकी वीजा पासपोर्ट की जांच की गई जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त व्यक्ति का वीजा पासपोर्ट का तारीख फेल व कई त्रुटियां थी जिसे  मोबाइल एप के जरिए कूट रचित ढंग से बीजा पासपोर्ट को तैयार कर अनाधिकृत तरीक से नेपाल जाने की फिराक में था तथा भारत में रहने का भी कोई वैध प्रपत्र नहीं प्रस्तुत कर पाया । पकड़े गए अमेरिकी नागरिक को अग्रिम कार्रवाई के लिए सोनौली कोतवाली को सौंप दिया गया । सोनौली कोतवाली थाना  प्रभारी अभिषेक सिंह का कहना है कि आव्रजन अधिकारी द्वारा पकड़े गए अमेरिकी नागरिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है ।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.