अयोध्या। सरयू तट पर श्रद्धालुओं के पिटाई का मामला गर्म
.......... पुलिस अपने कर्तव्य और दायित्व के प्रति संवेदनशील व सतर्क रहे तो नाव चलाने वाले इस तरह की जुर्रत न कर पाते
देव बक्श वर्मा\अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या मे नाविको द्वारा किस तरह से श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया उससे आम श्रद्धालुओं को पीडा हुई। श्रद्धालु अयोध्या आकर सरयू की सलिल धारा मे स्नान ध्यान करके अराधय भगवान श्री राम के दर्शन पूजन करे और अपनी मुराद पूरा करने के लिए प्रार्थना करे।किन्तु अयोध्या आकर मार नही खाना चाहते।जिसके साथ मारपीट व बदसलूकी हुई वे क्या अयोध्या दोबारा आने की जुर्रत कर पायेंगे।
यदि पुलिस अपने कर्तव्य और दायित्व के प्रति संवेदनशील वे सतर्क रहे तो सायद नाव चलाने वाले इस तरह की जुर्रत न कर पाते । इससे सरयू व अयोध्या की गरिमा के विपरीत है। सरयू घाट पर श्रद्धालुओं के पिटाई का मामला गर्म हो गया है । पुलिस और नाविक की बर्बरता पूर्वक श्रद्धालुओं से मारपीट करना अमर्यादित है । पुलिस का कहना श्रद्धालुओं के दो गुटों में हुआ था विवाद गहरे पानी में स्नान करने से मना करने के बाद श्रद्धालुओं ने किया था विवाद जल पुलिस के जवान श्रद्धालुओं और उनके परिजनों की बर्बरता पूर्वक कर रहे हैं पिटाई अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के पुराने संयुक्त पुल के पास का मामला।पुलिस ने पर्यटकों की तहरीर पर तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मारपीट की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज। मामला कोतवाली पहुचा।