Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। सिपाही नंद से परेशान भाभी पहुंची पुलिस कमिश्नर ऑफिस, सिपाही नंद पर लगाया घर से भगाने का आरोप।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। कानपुर के कल्याणपुर में रहने वाली शिवानी तिवारी के पति राहुल तिवारी की बहन आरजू अवस्थी जो  पुलिस विभाग  में तैनात है , आरजू अवस्थी पर उनकी भाभी का  आरोप है की आरजू अवस्थी अपने प्रभाव के दम पर  पूरे मकान पर कब्जा करने के लिए हमे  घर से बाहर निकाल दिया और  ताला बंद कर दिया साथ ही  पुलिस की धमकी देती है तुमको बंद करा देगें। 

    जिसके बाद पीड़िता शिवानी तिवारी अपने दो छोटे मासूम बच्चों के साथ पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के कार्यालय गई और पुलिस कमिश्नर को अपनी बात बताई पीड़िता के मुताबिक आरजू अवस्थी इस समय यूनिवर्सिटी में तैनात है और उसका प्रेमी भी पुलिस विभाग की नौकरी करता है शिवानी के दो छोटे बच्चे हैं एक बच्चा 2 साल का तो दूसरा 10 महीने का है वही शिवानी पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर बैठकर नंद आरजू अवस्थी की शिकायत करने के साथ यह भी गुहार लगाई है कि उसको दोबारा घर भेजा जाए जब तक उसको घर नहीं भेजा जाएगा वह अपने बच्चों के साथ यही बैठी रहेगी वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है और साथ ही परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाकर बात करने की बात कही है। 

    विजेंद्र द्विवेदी .एडीसीपी मुख्यालय

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.