Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। मिस्टर इडली रेस्टोरेंट पर फूड विभाग की टीम ने मारा छापा।

    • मसालों के एक्सपायरी डेट के पैकेट बरामद
    • रिफाइंड, उड़द की दाल, हरी चटनी के सैंपल लिए गए
    • रेस्टोरेंट के संचालक शुभम अग्रवाल को नोटिस जारी

    फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। फूड विभाग टीम ने मिस्टर इडली रेस्टोरेंट पर छापेमारी कर एक्सपायरी डेट के मसाले बरामद कर नष्ट किए जबकि रिफाइंड, उड़द की दाल और हरी चटनी का सैंपल लिया। फूड विभाग की टीम की छापेमारी के दौरान 40 से अधिक मसालों के ऐसे पैकेट मिले जिनकी एक्सपाइडर निकल चुकी थी और उनका इस्तेमाल लजीज व्यंजन में किया जा रहा था। फूड विभाग की टीम में सभी मसालों के पैकेट को नष्ट करने के लिए नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के हवाले कर दिया। 

    फूड विभाग के अधिकारी रवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया मिस्टर इडली रेस्टोरेंट के स्वामी शुभम अग्रवाल है। इस रेस्टोरेंट की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया गया है।‌ उन्होंने बताया कि फूड विभाग की टीम में रेस्टोरेंटे के किचन से रिफाइंड, उड़द की दाल, हरी चटनी के सैंपल लिए हैं। इनको जांच के लिए भेजा जा रहा है। 

    जांच में यदि इनके नमूने फेल होते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। एक्सपायरी डेट के 65000 के मूल्य से ज्यादा की मसालों के पैकेट के संबंध में फूड अधिकारी का कहना है कि इस मामले में रेस्टोरेंट के संचालक को  अलग से कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। गौरतलब यह है कि यह विकास भवन के ठीक पीछे हैं और इस खास किस्म की छापेमारी को मंगलवार को रात के समय किया गया। छापेमारी के समय मीडिया से भी दूरी बनाई गई।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.