देवबंद। नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
देवबंद। पुलिस ने ऑपरेशन वहाईट पाऊडर अभियान के तहत भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सहारनपुर निर्देशों के अनुपालन में संदिग्ध व्यक्ति/वाछितो/वारण्टी व अपराधियो की गिरफ्तारी एवं आपरेशन वहाईट पाऊडर के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह नेतृत्व में थाना देवबन्द पुलिस द्वारा नेचलगढ पुलिया के पास नाले की पटरी पर से साजिद निवासी छिम्पीवाडा और जावेद निवासी किला देवबंद को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से एक गत्ते के कार्टून में 60,000 (साठ हजार) नशीली गोलियाँ,एलप्रासेफ (0.5) जिनका वजन 10 किलो 800 ग्राम है,बरामद हुई।आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस दौरान कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और ऑपरेशन व्हाइट पाउडर के तहत नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध देवबंद पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है।