देवबंद। उच्च प्राथमिक विद्यालय साखन कलां में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित।
शिबली इकबाल\देवबंद। उच्च प्राथमिक विद्यालय साखन कलां में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।पुरूस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एंव समाजसेविका इरम उस्मानी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार ने निःशुल्क शिक्षा के अंतर्गत समस्त आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध करा रही हैं।इसलिए अपने बच्चों को अधिक से अधिक परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर लाभांवित करना चाहिए।कहा कि शिक्षित व्यक्ति हर क्षेत्र में जागरूक, सफल और सहयोगी होता है।
![]() |
समाजसेवी इरम उस्मानी को सितार ए देवबंद सम्मानपत्र देते हुए शिक्षकगण |
परीक्षा फल वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहीं ग्राम प्रधान सुभलेश ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।शिक्षण सत्र 2022-2023 में कक्षा 6 में आयुषी प्रथम,जोया द्वितीय और वीर ने तृतीय तथा कक्षा 7 में नाजिया प्रथम,अंशुल द्वितीय और कामिनी ने तृतीय,कक्षा 8 में दीपांशु प्रथम,शगुन द्वितीय और मन्तशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वर्ष भर विद्यालय उपस्तिथि में हिमांशु 224 दिन,शगुन 222 दिन और मीनाक्षी 213 दिन उपस्थित रहे।सभी को अतिथियों दुवारा मोमेंटो और स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इरम उस्मानी को सितारा ए देवबंद और ग्राम प्रधान सुभलेश को बाबा भीम राव अम्बेडकर सम्मान पत्र दिया गया।वर्ष भर सफलतापूर्वक विधालय संचालन में सहयोग हेतु विद्यालय स्टाफ पूजा चैधरी,कुमारी वैशाली, मोहम्मद उवैस,रसोइयामाता सविता और सोनिया को भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन सय्यद वजाहत शाह ने किया।