सहारनपुर। कोतवाली देहात पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,तीन वाहन चोर गिरफ्तार।
- पांच चोरी के दुपहिया वाहनों के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
सहारनपुर। कोतवाली देहात पुलिस ने आज एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोर,चोरी की बाईकों के साथ किए गिरफ्तार।आपको बता दें,कि ग्राम जगेता नजीब निवासी अमन कुमार ने 18 फरवरी 2023 को कोतवाली देहात में पहुंचकर सूचना दी थी,कि उसकी सुपर स्प्लेंडर बाईक जिसका नम्बर यूपी-11 बीई 0723 कुछ अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गये।उक्त मामले पर थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने तत्काल संज्ञान लेकर एक टीम का गठन कर वाहन चोरों की तलाश में लगा दी।
उपनिरीक्षक राजकुमार नादर एवम दीपचंद यादव आज मय हमराही फोर्स के साथ थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग पर थे,कि अचानक बाईको पर सवार युवकों ने देखा,कि पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही है,तो तीन बाईक चोर पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़े हुए,पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नहीं लगी एवम पुलिस टीम ने भी इन सभी का पीछा करते हुए इनको पकड़ लिया।जिनके कब्जे मोके से चोरी के दो बाईके पुलिस टीम ने जप्त कर ली तथा इनकी निशानदेही पर बाकि के चोरी के वाहन भी बरामद कर लिए।पकड़े गये शातिर वाहन चोरो फरमान पुत्र शकील निवासी खानपुर थाना गंगोह,आसिफ पुत्र ताहिर निवासी जनपद पानीपत हरियाणा एवम भूरा पुत्र बन्दा निवासी ग्राम बाड़ी माजरा थाना गंगोह का कहना था,कि वह लोग वाहनों की चोरी कर उन्हे अधिक दामों में बेच दिया करते थे।फिलहाल सभी पांचों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर वाहन चोरों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।