सम्भल। आलू समस्या को लेकर पैदल मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन।
उवैस दानिश\सम्भल। भाकियू असली अराजनैतिक ने आलू किसानों की समस्याओं को लेकर शहर में पैदल मार्च निकालते हुए नारेबाजी कर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर वहां आलू को बिखेरने के साथ ही राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और जल्द से जल्द मांगे पूरी करने की मांग की।
जनपद सम्भल में गुरुवार को भाकियू असली के किसान मंडी समिति परिसर में एकत्रित हुए वहां से पैदल मार्च करते हुए चौधरी सराय चौराहा, यशोदा चौराहा, चंदौसी चौराहा होते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। मोदी सरकार व योगी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आगे आगे किसान व पीछे पीछे बाइकों पर सवार किसान पैदल मार्च में दिखे। उपजिलाधिकारी कार्यालय पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए ई रिक्शा में अपने साथ लाए हुए आलू के कष्टों को एसडीएम कार्यालय के सामने गेट पर आलू को बिखेरा इसके साथ ही राज्यपाल के नाम संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी को सौंपा। जिसमें शीतगृह से पक्की रसीद मिलना, कट्टे का वजन कम कर पैसे बढ़ाना, शीतगृह स्वामियों द्वारा शिफ्टिंग न कराना, शिफ्टिंग के बाद खराब आलू के लिए किसान का जिम्मेदार न होना, अनलोडिंग के वक्तव10 रुपये प्रति बोरा पल्लेदारी किसान से जबरन वसूलना, गेट पास की एक प्रति किसान को देना, लोडिंग के वक्त किसानों से मानवीय आधार पर अनुचित व्यवहार न किया जाए, किसानों से आलू बोरा की अधिक तुलाई वसूल करना, शीतगृह स्वामियों का आलू बिक्री के बाद समय सीमा के अंदर भुगतान करना, शीत गृह स्वामियों की तरह तरह की मनमानी ऊपर रोक लगाई जाए जिससे कि किसान का उत्पीड़न न हो साथ ही सम्भल में भी क्रय केंद्र खोला जाये। इन सब मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में जयवीर सिंह यादव, चौधरी संजीव गांधी, चौधरी अर्जुन सिंह, दिनेश सिरोही, दिलशाद, मौहम्मद वारिस, मौहम्मद सुलेमान, मुन्ना खाँ, दीपक शर्मा, हाफिज, आशिक रज़ा, शंकर लाल शर्मा, दानिश, प्रशांत कुमार, अनीस अहमद तुर्की आदि लोग मौजूद रहे।