कानपुर। बिल्हौर बार एसोसिएशन की नव गठित कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। बिल्हौर बार एसोसिएशन की नव गठित कार्यकारिणी 2023 का आज शपथ ग्रहण समारोह बिल्हौर क़स्बा स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। जिसमें बार व लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर आये पांचू राम मौर्य जी अध्यक्ष यूपी बार काउंसिल प्रयागराज व उपजिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लाम्बा ने अन्य अधिवक्ता पदाधिकारियो के साथ दीप प्रज्वलित कर किया व नव गठित बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी गई।
रविनेश यादव ने बार एसोसिएशन के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के साथ अध्यक्ष बार एसोसिएशन पद की शपथ ग्रहण की वही इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बार एसोसिएशन की नव गठित कार्यकारिणी 2023 में महामंत्री निर्वाचित हुए शिवशरण तिवारी जी नदारद दिखे जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा।