Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा ने लाट साहब जुलूस का निरीक्षण किया।

    फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने नगर क्षेत्र के घण्टाघर, सदर, चौक, चौकसी, अंटा चौराहा का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था तथा होली के अवसर पर निकलने वाले लाट साहब क जूलूस मार्ग की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया होली पर्व को ध्यान में रखते हुये सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने एवं जूलूस मार्गो पर पड़े, ईट, पत्थर, रोड़ा, कंकरीट आदि को भी हटवा दिया जायें। 

    जिससे किसी भी प्रकार की जन-हानि न हों। साथ ही शुद्व पेयजल की आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था से संम्बन्धित समस्त कार्यो को दुरस्त रखने के निदेश दिये। निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता सिविल एस.के. अम्बेडकर, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजमंगल सिंह, चन्द्रवीर सिंह सागर एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सुरेन्द्र सेठ, दिवाकर मिश्रा, हरनाम कटियार एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.