सम्भल। पुजारी की हत्या से मचा हड़कंप।
उवैस दानिश\सम्भल। बेखौफ हत्यारों ने शिवमंदिर में मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी। पुजारी की हत्या से हड़कंप मचा है एसपी मौके पर पहुंचे हैं जिले में दूसरे दिन लगातार हत्या की ये दूसरी वारदात है।
मंदिर में पुजारी की हत्या की सनसनीखेज वारदात चंदौसी कोतवाली क्षेत्र म़ें गौशाला रोड के शिवमंदिर की है। जहां मंदिर परिसर में ही पुजारी रोशनलाल सैनी की बीती रात किसी अपराधी ने सिर पर भारी वस्तु का प्रहार कर हत्या कर दी। सुबह मंदिर के पुजारी की हत्या की सूचना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे पुलिस भी मौके पर पहुंची है पूरे प्रकरण में एक शख्स द्वारा एक दिन पहले पुजारी से गालीगलौज करने एवं हत्या की धमकी की बात भी सामने आई है। वहीं मंदिर में पुजारी की हत्या के बाद पुजारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए ह़ै। जिले में लगातार दूसरे दिन हत्या की ये दूसरी वारदात है कल नखासा थाना इलाके म़ें भी एक महिला की गला रेत कर हत्या हुई थी। मौके पर पहुंचे एसपी ने कहा है कि पुजारी से रंजिश रखने वाले दो लोगों को हिरासत म़े ले लिया है सर्विलांस और डाग स्कवाड ने मौके का निरीक्षण किया है।
चक्रेश मिश्रा sp