मुरादाबाद। महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप, एसएसपी को दिया शिकायती पत्र।
रिपोर्टर मसूद अहमद
मुरादाबाद। गागन वाली मैनाठेर निवासी गुलअफशा की 5 साल पहले समीर नामक युवक के साथ लव मैरिज हुई थी,आरोप है कि उसकी इस शादी से उसके ससुर सास व ननद खुश नहीं है और उसे आज दिन प्रताड़ित करते रहते हैं महिला का ये भी आरोप है कि उसके पति को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने नशे करने आदि बताकर उसे नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया था, तब से ही उसका पति ससुराल पक्ष के लोगों के कब्जे में है।
![]() |
पीड़ित महिला गुलाफ्शां |
आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे वापस नहीं भेजते जब उसने इस बात का विरोध किया तो महिला गुलअफसा के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया करीब 11 महीने से लगातार पीड़ित महिला अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगा रही है महिला का यह भी आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे मारने की लगातार धमकी भी दे रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसके बाद पीड़ित महिला गुलअफशा ने परेशान होकर एक बार फिर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।