Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। रमजान के मद्देनजर शासन और प्रशासन से सफाई, नियमित बिजली व पानी आपूर्ति की मांग।

    उवैस दानिश\सम्भल। मार्च से शुरू हो रहे रमजान के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। रमजान के मद्देनजर शासन और प्रशासन से सफाई, नियमित बिजली व पानी आपूर्ति की मांग की है। अपने स्तर से हर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस सिलसिले में मंगलवार को शहर के प्रमुख मुस्लिमोें के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर लिखित ज्ञापन दिया कि रमजान मेें रोजे के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की नमाजें होती हैं। देर रात तक मस्जिदों और मुस्लिम इलाकों में सरगर्मी बनी रहती है। बिजली, सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाये।

    मार्च से मुकद्दस रमजान का मुबारक महीना शुरू हो रहा है, इसी को लेकर मदरसा सिराजुल उलूम का एक प्रतिनिधि मंडल मौलाना मोहम्मद मियां के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहाँ उन्होंने नगर व देहात की मसाजिद और मदारिस के इर्दगिर्द सफाई की व्यवस्था व बिजली-पानी की निर्वाध सप्लाई नितान्त आवश्यक है। जो मसाजिद मिली-जुली आबादी में स्थित है। उनकी विशेषकर जुमा के दिन व रात्रि में तरावीह के समय निगरानी सुनिश्चित करानी भी जरूरी है रमजान के महीने में तमाम मसाजिद में नमाज व तराबीह होती है। विशेषकर शहरी इफ्तारी व तराबीह के समय बिजली व पानी की निर्बाध सप्लाई तथा इसी के साथ मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सफाई तथा जिन जगहों पर गन्दगी व कूड़े के अम्बार लगे है, उनको भी रमजान के महीने के शुरू होने से पूर्व हटवाया जाये, जिन नाले व नालियों की सफाई नहीं हुई है, उनको भी साफ कराया जाये। जिससे रोजेदारो को रमजान मुबारक के दौरान दिक्कत व परेशानी का सामना न करना पड़े और सरकार का स्वच्छ भारत का सपना भी स्वीकार हो सके। ज्ञापन देने वालों में मौलाना मौहम्मद मियां, मौलाना जकारिया, हसीब अहमद, मौलाना आरिफ, बदर हुसैन, वसीम अहमद शामिल रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.