सम्भल। सम्भल में मासूम से गैंगरेप की शर्मनाक वारदात।
उवैस दानिश\सम्भल। सम्भल में मासूम से गैंगरेप की शर्मनाक वारदात हुई आरोपी भी नाबालिग हैं पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में सीओ ने बड़ी लापरवाही कर रेप पीड़िता के गांव का नाम बता कर उसकी पहचान उजागर कर दी है।
आठ साल की मासूम से गैंगरेप की घटना जुनावई थाना के गांव की है मासूम को गांव के ही बारह बारह साल के दो लड़के खेलने के बहाने बुला ले गए। जहां उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया। मासूम घर लौट कर आई तो उसकी हालत बिगड़ी गई परिजनों को उसने अपने साथ हुई ज्यादती बताई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल को भेजा है। पूरे मामले में गुन्नौर सीओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है सीओ आलोक सिद्धू ने अपने बयान में रेप पीड़िता के गांव का नाम बता कर उसकी पहचान उजागर कर दी है।