Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। होली मिलन समारोह का आयोजन, होली का त्योहार रंग गुलाल उड़ा कर मनाया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। समाज में बुराई का अंत होलिका का दहन करके किया गया झूठ पर सच की जीत के त्यौहार को होली कहा जाता है होली का त्योहार रंग गुलाल उड़ा कर मनाया जाता है किसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी के महाराजपुर विधानसभा पूर्व  प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल के नेतृत्व में डायमंड ग्रीन लॉन मैं होली मिलन समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

    फतेह बहादुर  ने कहा कि होली का त्यौहार पुरानी कौन-कौन से या भेदभाव को छोड़कर दुश्मन भी गले मिल जाते लेकिन भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि होली के त्यौहार में केंद्र सरकार ने वादा किया था कि गैस के दामों को कम करें और उज्ज्वला योजना के तहत  गैस फ्री मिलेगी लेकिन कमर्शियल सिलेंडर को 350 घरेलू सिलेंडर पर ₹50 प्रति मूल्य में वृद्धि करके सरकार ने बता दिया कि केवल जुमले बाजो की सरकार चल रही हैl कार्यक्रम के दौरान रंगारंग संगीत कार्यक्रम गजल, भक्ति गीत का आयोजन भी किया गयाl कार्यक्रम के दौरान फतेह बहादुर  गिल,विधायक रमेश चंद्र लोधी, पूर्व एमएलसी कल्लू यादव, श्याम सुंदर यादव,वार्ड 22 विजय भान, वार्ड 12 चकेरी पार्षद प्रत्याशी जय गुप्ता भाभी अमिता गुप्ता,वार्ड 46 डॉ अमरेंद्र अवस्थी, वार्ड 28  मोनू वर्मा, चेतन चौहान, अजमेरी सिद्दीकी, राजकुमार, इरफान गाजी, दीपक राजपूत सोनू सोनकर अजीत कुमार राकेश यादव समर गुप्ता इत्यादि रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.