Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मुरादाबाद। सिरसखेड़ा ग्रामीणों का आरोप प्रधान इकरार हुसैन ने कहा वोट नहीं तो रोड नहीं।

    • सिरसखेड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान इकरार हुसैन पर विकास कार्यों में पक्षपात करने का लगाया आरोप,  
     मसूद अहमद\मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे ब्लाक के ग्राम सिरसखेड़ के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान इकरार हुसैन पर विकास कार्यों में पक्षपात करने का आरोप लगाया है ग्रामीणों ने एफएम न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि वर्तमान में ग्राम प्रधान इकरार हुसैन द्वारा गांव में विकास कार्य तो कराए जा रहे हैं मगर सिर्फ एक समुदाय के लोगों के लिए प्रधान विकास कार्य कर रहे हैं। 

    ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान इकरार हुसैन हिंदू इलाकों में सड़क नालियों का निर्माण नहीं करा रहे जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया है जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है 2 दिन से हो रही बारिश की वजह से सड़क पर पानी जमा हो गया है नालियों का निकास न होने की वजह से पानी सड़क पर बह रहा है  स्कूल के बच्चों को भी मजबूरन इसी पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है एक जगह पानी जमा होने से संक्रामक रोग फैलने का खतरा है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान इकरार हुसैन द्वारा मुस्लिम क्षेत्रों में तो काम कराया जा रहा है मगर जहां हिंदू लोग रह रहे हैं, वहां पर ग्राम प्रधान इकरार हुसैन द्वारा सड़क निर्माण का कार्य नहीं कराया जा रहा है ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान इकरार हुसैन पर यह भी आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान का कहना है उन्हें वोट नहीं दिया हैं, तो वे यहां पर विकास कार्य क्यों कराएं। 



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.