लक्सर। वाहन चोर गिरोह का शातिर सदस्य गिरफ्तार पांच हजार का था इनाम घोषित, लक्सर पुलिस ने भेजा जेल।
रिपोर्ट- फिरोज अहमद
लक्सर। पुलिस की टीम ने एक वाहन चोर गैंग के शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है जिस पर हरिद्वार एसएसपी द्वारा पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था बता दे की बीती 19 फरवरी में लक्सर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिले भर में चलाएं जा रहे वाहन चोरों की धड़पकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया था।
जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया था और पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 15 मोटरसाइकिलो को भी बरामद किया था। लक्सर पुलिस तभी से इस वाहन चोर गिरोह के अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी। जहां आज लक्सर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक फरार पांच हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव का रहने वाला है। लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया आरोपी रोहताश पुत्र सुगमपाल को लंढौरा मंगलौर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। आरोपी रोहताश के खिलाफ पूर्व में भी थाना पथरी, लक्सर और कलियर में भी चोरी के मुकदमे दर्ज है। पुलिस टीम में एस एस आई अंकुर शर्मा, एसआई नरेंद्र तोमर हेड कांस्टेबल हमीद खान आदि शामिल रहे।