सहारनपुर। बदमाशो से भिडी थाना कुतुबशेर पुलिस, अवैध देशी तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस,मोबाइल फोन,नकदी के साथ घायल बदमाश गिरफ्तार ,दूसरा फरार।
- हौजखेडी भाऊपुर पुलिया के पास कल रात थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार व उनकी पुलिस टीम का बदमाशों से हुआ आमना सामना,पुलिस की गोली से बदमाश हुआ घायल
- बदमाशो द्वारा चलाई गयी गोली की चपेट में आने से नकुड तिराहा चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह भी बचे बाल बाल
- सूचना मिलते ही तत्काल एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक भी पंहुचे मोके पर
सूचना मिलते ही थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने अपनी गाड़ी उस और ही दौड़ा दी जहां की पुलिस के पास सूचना थी। पुलिस टीम जैसे ही भाऊपुर पुलिया के पास पंहुची,तो पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, बदमाशों द्वारा की गई,इस फायरिंग से पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए बदमाशों को ईंट का जवाब पत्थर देते हुए जवाबी फायरिंग की,पुलिस द्वारा की गई फायरिंग मे एक बदमाश सारिक पुत्र मौहम्मद निवासी हाकमशाह कालोनी 62 फुटा रोड पुलिस की गोली से मोके पर ही घायल होकर गिर पड़ा,जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया,जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस टीम पर गोलियां बरसाता हुआ मोके से फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुरी रात पुलिस की काम्बिंग जारी रही।लगभग 45 मिनट की इस जबरदस्त मुठभेड में सब इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह भी बदमाशों की गोली से बाल बाल बच गये।पकड़े गये बदमाश सारिक के पास से मोके से एक देशी तमंचा,दो जिंदा,दो खोखा कारतूस,एक लूट का मोबाइल फोन एवम 12200 रूपए नकद बरामद किए।पकड़े गये बदमाश सारिक पर,डकैती,लूट एवम गैंगस्टर जैसे 8 मुक़दमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।घटना की सूचना मिलते ही एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक भी थे मोके पर।