Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सहारनपुर। बदमाशो से भिडी थाना कुतुबशेर पुलिस, अवैध देशी तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस,मोबाइल फोन,नकदी के साथ घायल बदमाश गिरफ्तार ,दूसरा फरार।

    • हौजखेडी भाऊपुर पुलिया के पास कल रात थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार व उनकी पुलिस टीम का बदमाशों से हुआ आमना सामना,पुलिस की गोली से बदमाश हुआ घायल
    • बदमाशो द्वारा चलाई गयी गोली की चपेट में आने से नकुड तिराहा चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह भी बचे बाल बाल 
    • सूचना मिलते ही तत्काल एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक भी पंहुचे मोके पर
    शिबली इकबाल\सहारनपुर। कल रात लगभग 12,30 बजे भाऊपुर पुलिया के पास किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े दो बदमाशों से थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार एवम उनकी पुलिस टीम का हुआ आमना सामना।इस आमने सामने की जबरदस्त मुठभेड में पुलिस की गोली से एक बदमाश हुआ घायल,जबकि दूसरा तमंचे से फायर करता हुआ फरार।पुलिस को मोके से अवैध असहला,लूट का मोबाइल फोन तथा नकदी हुई बरामद।घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती,फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीम की पुरी रात रही काम्बिंग जारी।सूचना मिलते ही तत्काल एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक भी थे मोके पर।आपको बता दें,कि थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार,सब इंस्पेक्टर एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह व अन्य पुलिस टीम के साथ कल रात लगभग 11,45 बजे अपनी पुलिस टीम के साथ अम्बाला रोड पर चैकिंग पर थे, इंस्पेक्टर सतीश कुमार को सूचना मिली,कि गांव भोजपुर वाले रास्ते पर हौजखेडी के पास दो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। 

    सूचना मिलते ही थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने अपनी गाड़ी उस और ही दौड़ा दी जहां की पुलिस के पास सूचना थी। पुलिस टीम जैसे ही भाऊपुर पुलिया के पास पंहुची,तो पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, बदमाशों द्वारा की गई,इस फायरिंग से पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए बदमाशों को ईंट का जवाब पत्थर देते हुए जवाबी फायरिंग की,पुलिस द्वारा की गई फायरिंग मे एक बदमाश सारिक पुत्र मौहम्मद निवासी हाकमशाह कालोनी 62 फुटा रोड पुलिस की गोली से मोके पर ही घायल होकर गिर पड़ा,जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया,जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस टीम पर गोलियां बरसाता हुआ मोके से फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुरी रात पुलिस की काम्बिंग जारी रही।लगभग 45 मिनट की इस जबरदस्त मुठभेड में सब इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह भी बदमाशों की गोली से बाल बाल बच गये।पकड़े गये बदमाश सारिक के पास से मोके से एक देशी तमंचा,दो जिंदा,दो खोखा कारतूस,एक लूट का मोबाइल फोन एवम 12200 रूपए नकद बरामद किए।पकड़े गये बदमाश सारिक पर,डकैती,लूट एवम गैंगस्टर जैसे 8 मुक़दमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।घटना की सूचना मिलते ही एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक भी थे मोके पर।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.