Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। बचपन प्ले स्कूल के एक वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

    शिबली इकबाल\देवबंद। नगर में छोटे बच्चों के स्थापित भारत प्रसिद्ध बचपन प्ले स्कूल के एक वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार के साथ-साथ अन्य सभी बच्चों को प्रोत्साहन गिफ्ट भेट किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता ने कहा कि यह विद्यालय अपनी स्थापना से लेकर पूरे वर्ष बच्चों की शिक्षा और स्कूली समय में बच्चों की देखभाल पर पूरा ध्यान दे रहा है।उन्होने कहा जिस प्रकार जाति धर्म या अन्य किसी भेदभाव से ऊपर उठकर जिस भावना से कार्य किया जा रहा है इससे निश्चय ही आगामी समय में स्कूल का स्तर बढेगा।

    बच्चे को पुरस्कृत करते शिक्षकगण व अतिथि

    स्कूल कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि बचपन प्ले स्कूल युवा समाजसेवी संदीप जैन की स्मृति में स्थापित किया गया है और इस वर्ष इसका विस्तार करते हुए बढता बचपन प्ले स्कूल की कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता उ0प्र0 सरकार से प्राप्त कर ली गई है तथा इस शिक्षण सत्र से कक्षा1आरम्भ की जा रही है और निकट भविष्य में किसी बडे एवं पर्याप्त स्थान पर इसको इन्टरमीडिएट कक्षा तक किये जाने की कमेटी द्वारा प्रक्रिया जारी है कार्यक्रम में संस्था के सचिव अजय गर्ग एवं चेयरमैन विनोद कुमार जैन ने अपने विचार व्यक्त किये एवं आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्ले कक्षा में प्रत्यक्ष प्रथम, नूरेन द्वितीय,इज्मा तृतीय स्थान पर रहे और नर्सरी कक्षा में अली प्रथम,इनाया द्वितीय व अफ्फान तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अजय गर्ग ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से डा0 अख्तर सईद,गुरजोत सिंह सेठी,अंकित जैन,व बच्चो के अभिभावक तथा स्कूल संचालिका सुमन जैन, को-आर्डिनेटर सोनिया एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.