Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। लिटिल हैवेन स्कूल काकादेव कानपुर में मुद्रा सप्ताह मनाया गया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। भारतीय रिजर्व बैंक से हमारे विद्यालय लिटिल हैवेन स्कूल काकादेव कानपुर में मुद्रा सप्ताह मनाया गया जो की 6मार्च से 10मार्च तक बैंक द्वारा प्रायोजित किया जा रहा पूरे देश के सभी स्कूलों में मुद्रा के प्रति सावधनियों और बारीकियों के प्रति जागरूकता अभियान बैंक कर्मियों द्वारा मुद्रा के प्रति सावधानियां और प्रश्नोत्तरी मुद्रा की वापसी, आदि विषय पर सम्पूर्ण जानकारी बच्चों को दी गई। 

    प्रतियोगिता में विजई बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए श्रेया कुमार असिस्टेंट मैनेजर रिजर्व बैंक एवं श्रुति नायक असिस्टेंट मैनेजर रिजर्व बैंक ने पुरस्कार वितरित किए, डॉ अमरनाथ मुखर्जी ने जीतने बालों को रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरित किए विजई बच्चों में  नेहा कुमारी,अंशिका, रेहांक, शिवम्,निशिता,पीहू,आयशा बानो,अंजलि, मानव, अभिनव,  सिंथिया,दीपक आदि थे। विद्यालय प्रबंधक उपेंद्र दुबे एवं प्रिंसिपल सीमा दुबे के अध्यक्षता में प्रोग्राम संपन्न हुआ। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.