सहारनपुर। हाईवे पर चलने वाले तेल के टैंकरों से डीजल चोरी करने वाले तीन अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।
रिपोर्ट- शिबली इकबाल
छुटमलपुर\सहारनपुर। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में थाना फतेहपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर चलने वाले तेल के टैंकरों से डीजल चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि यह अभियुक्त तेल के टैंकर चलाने वाले ड्राइवरों से भी सेटिंग रखते थे ड्राइवर उनके बताए हुए पते पर तेल के टैंकर लेजाकर हाईवे किनारे रोकते थे उसके बाद तेल निकालने का खेल शुरू होता था।फतेहपुर थाना पुलिस ने ऐसे ही अपराधियों पर आज कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अभियुक्तों में शमशाद पुत्र असगर निवासी मखमुल्लाह कालोनी कस्बा थाना गागलहेलडी,अमजद पुत्र असगर निवासी मोहद्दीपुर थाना जनकपुरी,व तसव्वर पुत्र सत्तार निवासी मोहम्मदपुर गाड़ा थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है।यह लोग बट्टनवाला गांव के जंगल से गिरफ्तार किए गए हैं जिनके विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 34/23 धारा 379/411/420/465 पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।थाना फतेहपुर प्रभारी के द्वारा बनाई गई गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० नवीन कुमार सैनी,उ०नि० उ०नि० करण नागर,उ०नि० आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल दयानंद शामिल रहे।